उदयपुर,इंडियन रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ 24 फरवरी को उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में होने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग की रिंग में उतरेंगे। कॉम्पटीशन की तैयारियों को लेकर दो दिन के उदयपुर प्रवास पर आए खली गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकारों ने खली से उनकी डाइट के बारे में विस्तार से बात की। खली ने बताया, सुबह उठते ही सबसे पहले आधा लीटर पानी पीता हूं। फिर नाश्ते में 10 अंडे, 1 लीटर दूध और ब्रेड खाता हूं। चाय-काफी नहीं पीता हूं, क्योंकि चाय/काफी से पहलवानी नहीं होती है। लंच दोपहर 12 बजे और डिनर शाम 7-8 बजे तक कर लेता हूं। लंच-डिनर दोनों में 1-1 किलो चिकन रहता है। इसके साथ थोड़ी दाल और चावल भी लेता हूं। इसके अलावा दिन में फल भी भी खाता हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे साइज के कपड़े कहीं नहीं मिलते हैं। मेरे कपड़े मेरा खास दर्जी ही सिलता है।
फिल्म-टीवी सीरियल में काम करने का शौक है, लेकिन फिलहाल पूरा ध्यान रेसलिंग पर है। कुछ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से बात हुई थी, लेकिन फिलहाल शूटिंग के लिए मना कर दिया है।