देहरादून, पुलिस ने दो भैंसों को चुराने वाले तीन आरोपियों को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार मुल्जिमों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विकासनगर में वादी सुंदर सिंह राणा पुत्र गुलाब सिंह निवासी मेहुंवाला खालसा, विकासनगर द्वारा चौकी डाकपत्थर पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दो भैसों को घर से चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर चौकी डाक पत्थर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गई, जिसके द्वारा मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर चोरी की भैसों को सहारनपुर ले जाने की बात प्रकाश में आई। जिसकी पुष्टि चैक पोस्ट दर्रा रेट पर रखे चैकिंग रजिस्टर के अवलोकन से हुई, जिसमें छोटा हाथी के रात्रि 3:00 बजे गुजरने व उसमें 02 भैंसें बंधे होने का विवरण अंकित था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए सहारनपुर कमेला पशु मंडी में दबिश दी गई, जहां पर छोटा हाथी में बैठे दो व्यक्ति मुकर्रम पुत्र अकबर निवासी पथरावा, थाना बेहट सहारनपुर और रिहान पुत्र मोहम्मद इनाम निवासी विकासनगर (छोटा हाथी का स्वामी) को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना से संबंधित चोरी गई भैंसें बरामद की गयी। अभियुक्त मुकर्रम ने पूछताछ में बताया कि उसने बरामद भैंसें असलम व अकरम पुत्र छम्मू निवासी जीवनगढ़, विकासनगर के साथ मिलकर विकासनगर निवासी हारून पुत्र मोहम्मद इमरान के कहने पर चोरी की थी, जिनको एक पिकअप में लोडकर विकासनगर हारून की डेरी पर लेकर आए थे, वहां से रेहान को ज्यादा किराया देकर उसके छोटा हाथी में भैंसों को पुन: लोडकर सहारनपुर की कमेला पशु मंडी पर ले आये थे तथा बिकने का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।