मुम्बई,टीम इंडिया का 2019 से लेकर 2023 तक का सत्र काफी व्यस्त है। नए भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम 85 इंटरनेशनल मैच अपनी जमीन पर खेलेगी जबकि 73 मैच विदेशी धरती पर खेलेगी। नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक टीम इंडिया 19 टेस्ट मैच स्वदेश में खेलेगी और 18 विदेश में खेलेगी। एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया को 38 मैच भारत में और 29 मैच विदेशों में जबकि टी-20 मैचों में 28 टी-20 घरेलू मैदान पर और 54 टी-20 मैच विदेशी धरती पर खेलने हैं।
2019 से लेकर 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार है।
1. 2019-2020 – साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (भारत में)
– वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (भारत के बाहर)
2. 2020-2021 – इंग्लैंड और अफगानिस्तान (भारत में)
– श्रीलंका, जिंबाब्वे और ऑस्ट्रेलिया (भारत के बाहर)
3. 2021-2022 – साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका (भारत में)
– श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (भारत के बाहर)
4. 2022-2023 – ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड (भारत में)
– इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (भारत के बाहर)
2018 में भारतीय टीम को एक भी घरेलू सीरीज नहीं खेलनी है। 2018 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से होगी, इसके बाद श्रीलंका में इंडिपेंडेंस कप, फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा हालांकि बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक घरेलू सीरीज का प्रस्ताव रखा है। भारतीय टीम को आगे आने वाले दिनों में विदेशी जमीन पर मजबूत टीमों के खिलाफ मैच खेलने हैं जो कि आसान नहीं रहने वाला है।