चेन्नै,चिनम्मा खुद को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक ले पहुंची.उन्होंने मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को हटाकर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी हथिया ली है.एआईएडीएमके विधायकों की रविवार को हुई बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री का ताज पहनाने का निर्णय लिया गया.
उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने इस्तीफा दे दिया है.
अब फिर से होने वाली विधायक दल की बैठक में शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने की रस्मअदायगी पूरी की जाएगी. शशिकला ने कहा,पन्नीरसेल्वम ने ही महासचिव का पद लेने को कहा. वही अब सीएम बनने का कह रहे हैं.इधर, तमाम अटकलों के बीच पार्टी ने कहा कि शशिकला अगली मुख्यमंत्री होंगी. उधर, द्रविड़ मुनेत्र कडग़म के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी स्थिति पर करीबी नजर रखे है. इससे समय आने पर सही कदम उठाएगी.वह शशिकला के मुख्यमंत्री बनाने के फैसले की आलोचना कर रहे हैं.संभवतया 8 या 9 फरवरी को शशिकला मुख्यमंत्री का पद संभाल सकती है.