ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘कालाकंडी’ को मिला ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट

मुंबई, ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘कालाकांडी’ को कुछ समय पहले सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था। सैफ अली खान की आने वाली इस फिल्म सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 70 कट दिए थे। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। सेंसर के रवैये से फिल्म मेकर्स काफी हैरान थे। सेंसर बोर्ड के रवैये को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को अक्टूबर से हटाते हुए अगले साल जनवरी में फाइनल कर दिया था। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें गालियों और एडल्ट सीन के साथ एडल्ट डायलॉग की भरमार है। फिल्म की पूरी टीम ने सेंसर के आदेश के खिलाफ फिल्म प्रमाणन और अपीलीय ट्रिब्यूनल में अपील करने का निर्णय किया था। अपीलीय ट्रिब्यूनल के हाल ही में आए फैसले से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है और उब इसे जानने के बाद फैंस भी काफी खुश होने वाले हैं। दरअसल, फिल्म को महज एक कट के साथ ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया है। अपीलीय ट्रिब्यूनल के फैसले का स्वागत फिल्म की पूरी टीम ने किया है। सैफ अली खान ने कहा है ”72 कट लगने के बाद जरा सोच कर देखिए कि फिल्म में क्या बचता। फिल्म की पूरी कहानी है बिगड़ जाती लेकिन हम अपीलीय ट्रिब्यूनल के पास गए और हमारी फिल्म महज एक कट के साथ पास कर दी गई है। ये वाकई बेहद अच्छा निर्णय है।” खैर ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि जहां सेंसर ने फिल्म में 70 कट दिए थे वहीं अब सिर्फ एक कट के साथ फिल्म को पास कर दिया गया है। ये फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *