देहरादून, कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार में बने रहने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी स्थान आरक्षित करेगी. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए यह ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री हरीश रावत,अंबिका सोनी और पूर्व मंत्री शैलजा की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया. जिसमें युवाओं को स्मार्टफोन और साल भर के लिए मुफ्त मोबाइल डाटा की बात कही गई है.राज्य का युवा नौकरी करने के लिए बाहर नहीं जाए उसके लिए रोजगार के अवसर देने वाली नई नीति लाने का भरोसा जताया है. राज्य को रोडमैप की जरूरत का वास्ताप देते हुए रावत न कहा कि 10 लाख लोगों को हम सामाजिक सुरक्षा पैंशन देंगे.