इंदौर, थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कहा छात्रों को इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिये कि देश हमेशा सबसे है। उन्होंने शहर के स्कूल “डेली कॉलेज” के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा आप (विद्यार्थी) देश के भविष्य हैं। आपको याद रखना चाहिए कि देश सबसे पहले आता है। बाकी सब इसके बाद है। जनरल रावत ने छात्रों का आह्वान किया कि वे समाज की बेहतरी में योगदान दें और वंचित वर्ग के उन बच्चों के हितों में काम करें जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नसीब नहीं है। उन्होंने सन 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा और कैप्टन मनोज कुमार पांडे की शहादत की वीरतापूर्ण कहानियां सुनाई और भरोसा जताया कि कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे। सेना प्रमुख ने कहा मेरे स्कूल के दिनों में केवल एक या दो टीवी चैनल हुआ करते थे।
उस जमाने में मोबाइल फोन नहीं था और इंटरनेट की सुविधा चंद लोगों को प्राप्त थी। अब संचार के आधुनिक साधनों के कारण स्कूलों का परिदृश्य काफी बदल गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा बड़ी सोच और ऊंचा लक्ष्य रखने की सीख देते हुए कहा कि उन्हें असफलताओं से कभी निराश नहीं होना चाहिये। थल सेनाध्यक्ष ने कहा सफलता स्थाई नहीं होती। सफलता तब तक ही आपके पास आती है, जब तक आप कड़ी मेहनत करते हैं।