गुरुग्राम,गुरुग्राम का फोर्टिस अस्पताल 7 साल की बच्ची की मौत के मामले में मुश्किलों में घिर गया है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने अब फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है। अनिल विज ने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन ये केस दर्ज कराया है। दरअसल,गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल पर डेंगू पीड़ित एक सात साल की बच्ची के इलाज पर 16 लाख का बिल वसूलने और इसके बाद भी बच्ची की जान ना बचा पाने का आरोप लगा है,जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।
अस्पताल के खिलाफ हरियाणा सरकार ने सख्ती दिखाई है और शनिवार को ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री शहरी प्राधिकरण को खत लिखकर अस्पताल की जमीन लीज रद्द करने का निर्देश दिया था। बता दें कि हरियाणा सरकार ने इस मामले में अस्पताल को दोषी पाया था,जिसके बाद सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ-साथ ब्लड बैंक का लाइसेंस रद्द करने का नोटिस भी जारी किया गया है। अनिल विज ने शनिवार को कहा था कि अब लोग निजी अस्पतालों की लूट,गुंडागर्दी और लापरवाही के खिलाफ खड़े हो चुके हैं। अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने रवैये में सुधार लाना चाहिए।