मुख्यमंत्री फड़णवीस के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग , इस साल ये चौथी घटना

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की हेलीकॉप्टर को ओवरलोड़िंग की वजह से उड़ान में समस्या आने के बाद उसे बीच में ही आपात लैंडिंग करनी पड़ी. दरअसल मुख्यमंत्री फड़णवीस अपने निजी हेलीकॉप्टर से नासिक से औरंगाबाद की य़ात्रा पर जा रहे थे लेकिन ओवरलोड़िंग की वजह से उड़ान में समस्या आ रही थी जिसके कारण नासिक के पुलिस परेड मैदान में ही आपात लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में सवार एक शख्स को और कुछ सामानों को उतार कर लोड कम किया गया उसके बाद फिर सफलतापूर्वक उड़ान भरी गई. नासिक के पुलिस परेड मैदान से मुख्यमंत्री और कुछ लोग औरंगाबाद जाने के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरे लेकिन आसमान में कुछ दूर जाने के बाद पुनः हेलीकॉप्टर को पुलिस परेड मैदान में उतरा गया और एक शख्स और कुछ सामानों को उतरने के बाद फिर हेलीकॉप्टर ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी. हालांकि पुलिस ने ओवरलोड़िंग के पीछे के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है. दूसरी तरफ उड़ान विशेषज्ञों का कहना है कि हेलीकॉप्टर की क्षमता से अधिक लोडिंग हो जाने से समस्या आ गई थी. हालांकि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री ने फिर तय समय पर ही औरंगाबाद के लिए उड़ान भरा.
– इस साल ये चौथी घटना
इससे पहले 7 जुलाई को, मुंबई से १०० किलोमीटर दूर अलीबाग से हेलीकॉप्टर में जाने से पहले हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी. हालांकि सुरक्षा गार्ड ने उन्हें सुरक्षित रुप से बचा लिया. इसी प्रकार 25 मई को मुख्यमंत्री फड़णवीस को ले जाने वाले हेलीकॉप्टर का रोटर बिजली लाइनों के साथ उलझ गया और लातूर जिले में उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऐसे ही 10 मई को नागपुर से गडचिरोली तक पहुंचने के पहले ही फड़णवीस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इन दोनों घटनाओं में भी मुख्यमंत्री को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *