मुंबई, प्रेमी उदय चोपड़ा के साथ लिवइन में रहने की ख़बरों से परेशान नरगिस फ़ाखरी ने कहा कि यही वजह है कि वह मुंबई को पसंद नहीं करती हैं। नरगिस ने आज तक अभिनेता उदय चोपड़ा के साथ अपने लव अफ़ेयर को स्वीकार नहीं किया। मुंबई में उदय के घर में रहने की ख़बर का भी उन्होंने लगातार खंडन किया हैं। मैं इन ख़बरों का खंडन करना या इन का जवाब देना ज़रुरी नहीं समझती। यहां की यही बात मुझे पसंद नहीं आती शायद इसलिए मैं यहां कम रहती हूं।
नरगिस ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत सन 2011 की हिट फ़िल्म ‘रॉकस्टार’ से की थी। इस फ़िल्म ने सौ करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था। उस समय अनुमान लगाया जा रहा था कि नरगिस फाखरी जल्दी ही टाप रैंकिंग में जगह बना लेंगी। छह सालों में नरगिस के पास कुल नौ ही फ़िल्में हैं, जिनमें से कुछ में उनकी भूमिका आइटम गर्ल की ही थी। नरगिस ने सन 2016 में आई ‘बैंजो’ के बाद किसी फ़िल्म में अभिनय नहीं किया है।
फिल्मों से दूरी बनाने की वजह उन्होंने मुंबई और फ़िल्म इंडस्ट्री के तौर-तरीकों को जिम्मेदार ठहराया है। नरगिस ने बताया कि उन्हें इस शहर का मिज़ाज समझ नहीं आया और वह शायद यहां दोस्त नहीं बना पाई। दुनिया भर में मेरे दोस्त हैं, लेकिन यहां मेरे दो ही दोस्त बन पाए। जब मैं रॉकस्टार के लिए काम कर रही थी तो मुझे लगा था कि मेरे दोस्त बन रहे हैं, लेकिन फ़िल्म ख़त्म हो जाने के बाद सब अपने अपने रास्तों पर बढ़ गए। मेरे लिए यह अजीब था और शायद इसलिए मुझे यह शहर रास नहीं आता। दो सालों को दौरान नरगिस अपनी मां के साथ अमेरिका में रही और उन्होनें हॉलीवुड फ़िल्म स्पाई में काम भी किया। नरगिस फ़ाखरी हाल ही में एक पंजाबी वीडियो ‘हैबिट विगड़ा दी’ में नज़र आई थी।
पसंद नहीं आती मुंबई की आब-ओ-हवा, मुंबई में दोस्त बनाना मुश्किल : नरगिस
