भोपाल,मध्यप्रदेश की यात्री बसों में नवजात शिशु की माताओं को आरक्षित सीट पर यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.महिलाओं की गरिमा को देखते हुए परिवहन विभाग ने उन्हें यात्री बसों में अलग सुविधाएँ देने का निर्णय लिया है.
गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यात्री बसों में नवजात शिशु की माता के लिये सीट रिजर्व रहेगी. यह सीट ड्राइवर के पीछे की पहली सीट होगी. इसके अतिरिक्त इस सीट पर तीन तरफ से परदा लगाने का इंतजाम भी होगा. इस व्यवस्था को बनाये रखने की शर्त नये, स्थायी और अस्थायी बस परमिट में जोड़ी जायेगी.