इस्लामाबाद,जमात उद दावा ने हाफिज सईद को नजरबंद करने के साथ ही अपने संगठन का नाम बदलकर ‘तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर’ रख कर काम शुरु कर दिया है. हाफिज मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है,उसे नजरबंदी की पूर्व सूचना थी,नतीजतन उसने नजरबंदी से पहले ही कश्मीर की आजादी की मुहिम तेज हो इसके लिए ‘तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर’ बनानेद के संकेत दे रखे थे. कार्रवाई के बाद वह फिर कैसे संगठन की गतिविधयां चलाए इसकी उसने पहले ही तैयारी कर रखी थी. इन संगठनों ने लाहौर और पंजाब में दान केंद्रों और एम्बुलेंस सेवा की फिर से शुरुआत की है.जबकि लाहौर गतिविधियों का सबसे प्रमुख और बडा केंद्र है.