जबरदस्ती राहुल को पहनाया गया था जनेऊ : स्वामी

भोपाल,राहुल को उनके पिता राजीव गांधी की अंत्येष्टि में जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया था तो उन्होंने कपड़ों के ऊपर से पहन लिया था। यह कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का। राजधानी भोपाल में एक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पहुंचे सुब्रमण्यन स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जनेऊधारी हिन्दू होने के दावे को लेकर तीखे कटाक्ष किए हैं। स्वामी का दावा है कि राहुल को उनके पिता राजीव गांधी की अंत्येष्टि में जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया था। इसके साथ ही स्वामी ने कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं शिव भक्त हूं, फिर गैर हिंदू रजिस्टर में नाम लिखा जाता है। राहुल ने खंडन क्यों नहीं किया?’ बीजेपी नेता ने राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग है, जिस पर नेशनल हेराल्ड का दफ्तर है किसी काम का नहीं है ये ताज।’
भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भ्रष्टाचार का बहुआयामी असर होता है। इससे विलासी बस्तुओं की मांग बढ़ती है। भ्रष्टाचार का पैसा अनावश्यक विभिन्न सेटरों में लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां 70 प्रतिशत पूंजी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से विलासी बस्तुओं में लगी हुई है। सड़के एक बर्षात भी नहीं झेल पाती हैं और टूट जाती हैं। वहीं अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर स्वामी ने दावा किया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और सभी भक्त अगली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अगस्त तक राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा. रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 5 दिसंबर से सुनवाई शुरू होने से पहले, स्वामी ने कहा, ‘हम आनेवाली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे।’
गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर स्वामी ने कहा कि इस चुनाव में पाटीदार दलित ऐजेंडे से फर्क नही पड़ेगा। स्वामी ने केंद्र की एनडीए सरकार की तारीफ करने के साथ ही वित्त मंत्री अरूण जेटली के काम पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पी. चिंदबरम, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और विजय माल्या सब जेल जाएंगे। किसी को हमारी सरकार नही छोड़ेगी। ईवीएम विवाद पर उन्होंने कहा कि जहां जीतना है, वह जीत रहे है। भोपाल में शिरकत करने आए तीन दिवसीय कांफ्रेस में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक, आईएसईआर के डायरेक्टर डॉ सौरभ पाल, डॉ हरिसिंह गौर विवि सागर के कुलपति डॉ आरपी तिवारी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *