दक्षिण अफ्रीका दौरा भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा, बुमराह को मौका, पार्थिव की वापसी

 

नई दिल्ली, दक्षिण अ‍फ्रीका दौरे के लिए घोषित टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है, वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की वापसी हुई है। जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिया गया है और टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गयी है।
गौरतलब हो कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला भी विराट कोहली नहीं खेलेंगे। लगातार मैच खेलने के कारण उन्‍हें आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से उनकी टीम में वापसी होगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरा भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेजेश्वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, रोहित शर्मा, साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भवुनेश्वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 का एलान, विराट को विश्रामआगामी दक्षिण अ‍फ्रीका दौरा और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, थम्पी और जयदेव उनादकट.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *