बेटे की चाहत में मां की दरिंदगी,मासूम बेटी की हत्या कर वॉशिंग मशीन में छिपाया शव

गाजियाबाद,गाजियबाद के निवाड़ी थाना इलाके में एक महिला ने बेटे की चाहत में अपनी तीन महीने की बच्ची की हत्या कर शव को वाशिंग मशीन में छुपा दिया। इसके बाद उसने शोर मचाया कि बच्ची को जानवर उठाकर ले गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले आरती की शादी गाजियाबाद के मोहित से हुई थी। इन दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम शिवानी था। वारदात वाले दिन मोहित और उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे। वापस आने पर पता चला कि शिवानी घर में नहीं है। इसे लेकर आरती और उसकी सास में झगड़ा होने लगा। इसके बाद आरती ने कहा कि उसकी बच्ची को कोई ले गया, फिर कहने लगी कि बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को आरती के बार-बार बदल रहे बयानों से शक हुआ। उसको हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने मुंह खोल दिया और सारा सच बयां कर दिया। आरती ने अपनी तीन महीने की मासूम बच्ची की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वॉशिंग मशीन में रखे कपड़ों के ढेर में उसके शव को छुपा दिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के पिता मोहित ने बताया कि शिवानी के जन्म के बाद से ही आरती दुखी रहती थी। उसे बेटे की चाहत थी। वह शिवानी को अपना दूध भी नहीं पिलाना चाहती थी, लेकिन परिजनों के दबाव में आकर उसने दूध पिलाना शुरू किया। पुलिस हिरासत में आरोपी मां से पूछताछ हो रही है। बता दें कि देश में इतनी जागरूकता के बाद भी आजकल कुछ लोग बेटे और बेटी में भेद करते हैं। बेटा होने पर जश्न मनाते हैं, तो बेटी होने पर दुखी हो जाते हैं। यहां तक कि कुछ इलाकों में आज भी बेटी को पैदा होते ही मारने की कोशिश की जाती है। हालांकि, सरकार ने इसे लेकर सख्त से सख्त कानून बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *