जयपुर,राजस्थान का गुलाबी शहर कहलाने वाला जयपुर अब विवाहित महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार पतियों या रिश्तेदारों के द्वारा महिलाओं की प्रताड़ना के मामले में जयपुर देश में तीसरे स्थान पर है। हाल ही में जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता के मामलों में पहले स्थान पर दिल्ली दूसरे स्थान पर हैदराबाद और तीसरे स्थान पर जयपुर है। बता दें कि पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता के कुल 12,218 मामलों में सिर्फ जयपुर में 1,008 मामले दर्ज किये गए। इसी के साथ दिल्ली में 3,645 मामले और हैदराबाद में 1,311 मामले दर्ज हुए। वहीं 2016 में लखनऊ में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के 262 मामले, पटना में 241 मामले और जयपुर में 219 मामले दर्ज हुए थे। 2016 में 19 महानगरों में कुल 30,734 मामले आर्थिक अपराध, धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े थे। इस वर्ष आर्थिक अपराधों में कुल 5,942 मामलों में नई दिल्ली के बाद 4,742 मामलों के साथ जयपुर दूसरे स्थान पर है। जबकि 2016 में मुंबई में आर्थिक अपराध के 4,191 मामले दर्ज हुए। एनसीआरबी के अनुसार, जयपुर साइबर अपराधों में भी अग्रणी है। 2016 में मुंबई में साइबर अपराधों के 980 मामले दर्ज किए गए, जो अधिकतम थे। इसके बाद बेंगलुरु में 762 और जयपुर में 532 मामले दर्ज किए गए। 2016 के दौरान कुल 194558 चोरी के मामले भी दर्ज हुए। इनमें 74,293 मामले ऑटो चोरी, जिसमें दिल्ली में 37,147 मामले, बेंगलुरु में 5,843 और जयपुर में 5,271 मामले दर्ज हुए।