भिलाई,अवैध हथियार के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिर तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी दरिमा अंबिकापुर, तरूण परघनिया पिता संतोष कुमार उम्र 39 वर्ष निवासी शांति नगर सुपेला भिलाई, नागेश्वर साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला और राजू नैन पिता श्याम लाल साहू निवासी बैगापारा लाखोली जिला राजनांदगांव है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी भिलाई क्षेत्र में मुकेश पटेल एवं तरूण परघनिया अवैध रूप से पिस्टल रिवाल्वर लेकर घूमने की सूचना प्राप्त हुई। भिलाई 3 पुलिस की टीम एवं क्राईम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाकर भिलाई 3 विद्युत मंडल के पीछे मुकेश और तरूण को गिर तार कर 2 पिस्टल ,एक रिवाल्वर तथा 4 नग पिस्टल के मैगजिंन एवं 6 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया । पुलिस ने दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने बताया कि नागेश्वर उर्फ दाउ को भी उन्होंने एक रिवाल्वर दिया है। राजनांदगांव के लाखोली निवासी राजू नैन को भी एक पिस्टल तथा 4 जिंदा कारतूस दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिर तार कर लिया। बताया जाता है कि राजू नैन राजनांदगांव का बदमाश है जिसे जिला बदतर किया जा चुका है। वहीं मुकेश पटेल के विरूद्ध अंबिकापुर में आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। गिरफतार आरोपियों से बरामद की गई हथियारों एवं कारतूसों की कीमत दो लाख 50 हजार रू आंकी गई है।