मुंबई, क्रिकेटर जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे पिछले सप्ताह विवाह के बंधन में बंध गए हैं। यह नवदंपति जोड़ा हार्पर बाजार ब्राइड के दिसंबर-जनवरी के खास अंक के कवर पर शानदार लुक में नजर आ रहा है। इस फोटोशूट के लिए जहां सागरिका डिजाइनर शांतनु-निखिल के बनाए मस्टर्ड येलो रंग के ट्यूब गाउन में बेहद सुंदर दिखाई दे रहीं थीं, वहीं जहीर खान भी ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे। इस सूट की जेब पर खास मेटैलिक काम किया हुआ है, जिसके साथ जहीर ने क्रिश्चियन लाउबाटिन का सिल्वर वर्क किया ब्लैक मोकासिन भी कैरी किया है। इसके अलावा इस शूट के लिए लंदन के बैकड्राप को चुना गया, जिसके सर्द मौसम में हाल ही में शादी के बंधन में बंधे जहीर-सागरिका की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। सागरिका ने इस शूट के लिए डिजाइनर झालरदार गाउन के साथ हेयरस्टाइल एकदम सिंपल रखते हुए ढीला जूड़ा बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने बेहद सादे मेकअप में लाल रंग के लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
गौरतलब है कि मैगजीन की ओर से अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर इस कवर को शेयर भी किया गया है। जिसके साथ कैप्शन में अपने नवविवाहित जोड़ों को ध्यान में रखकर लाए जा रहे आगामी स्पेशल अंक की इस कवरपेज के साथ शोभा बढ़ने की बात कही गई है। यहां बता दें कि सागरिका-जहीर ने इस महीने की 24 तारीख को बेहद सादे ढंग से कोर्ट मैरिज की है, जिसके बाद 27 को उनकी ओर से बॉलिवुड से लेकर मशहूर खेल जगत की हस्तियों से सजा शानदार रिसेप्शन दिया गया।