मगध एक्सप्रेस में छात्रा से सेना के जवानों ने की छेड़खानी, दो आरो‎पियों को ‎किया गिरफ्तार

पटना,पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में हाईप्रोफाइल परिवार की बेटी से छेड़छाड़ के मामले के आरोपी सेना के दो जवानों को इटावा में गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है ‎कि घटना के बाद 100 नंबर पर सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने ट्रेन के इटावा पहुंचने पर पीड़िता के साथ दो आरोपियों को उतार लिया। पीड़िता की तहरीर पर जीआरपी ने फौजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 12401 अप मगध एक्सप्रेस की एस-8 बोगी में मिर्जापुर से नई दिल्ली जा रही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ फौजियों ने अभद्रता व मारपीट की। ट्रेन के यहां बुधवार शाम पहुंचने पर जीआरपी ने ट्रेन से छात्रा व अभद्रता करने वाले दोनों फौजियों को उतार लिया। छात्रा ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि कानपुर से इटावा के बीच में फौजियों ने छेड़छाड़ के साथ-साथ मारपीट भी की। छात्र ने बिहार के दरभंगा से न्यायिक क्षेत्र से रिटायर हुए अपने पिता का परिचय दिया तो हरकत में आई जीआरपी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *