चैन्नई, तमिलनाडु में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. शशिकला ने अन्नाद्रमुक विधायकों की बैठक कल बुलाई है. अब तक पार्टी महासचिव वीके शशिकला ने संगठन में बदलाव कर अपनी स्थिति को मजबूत किया है. वे पसंद के लोगों को उच्च पदों पर नवाज रही हैं. वह पूर्व मंत्रियों एक पूर्व महापौर व कुछ बडे नेताओं को महत्वपूर्ण पद शुक्रवार को दे चुकी हैं. इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाना ये संकेत दे रहा है कि वे सत्ता के केंद्र में बदलाव कर सकती है.
मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम उनके नेतृत्व में आस्था व्यक्त कर चुके है, विरोध के स्वर भी सुने नहीं जा रहे हैं. उनके महासचिव बनने के बाद से ही ये कयास रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी भी क्या खुद ही संभालेंगी, जिससे राज्य में उनकी पकड़ मजबूत हो.
हालांकि जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ही उन्हें चुनौती पेश करते रहे हैं.दीपा ने शशिकला के खिलाफ राजनीति में प्रवेश का एलान भी किया है. इस लिए प्रेक्षकों को इंतजार है कि आखिर तमिलनाडु की राजनीति किस ओर जा रही है.