भोपाल, राज्य विधानसभा में शुक्रवार को सत्तापक्ष के ही विधायक ने अपनी सरकार को कटघरे में खडा किया। भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने विगत दिनों सीधी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम द्वारा की गई धोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह घोषणाएं आज तक अधूरी है। उन्होंने सीएम द्वारा की गई घोषणाओं पर शीघ्र अमल करने की मांग की। प्रश्नोत्तरकाल के दौरान पूछे गए प्रश्न के उत्तर में राज्य मंत्री संस्क्रति सुरेन्द्र पटवा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा सीधी मुख्यलय पर विगत दिनों आयोजित एक सांस्क्रतिक कार्यक्रम के दौरान 19 घोषणाएं की थी जिसमें से 11 की पूर्ती हो चुकी है। शेष आठ घोषणाओं पर कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने जानकारी दी कि सीएम ने सीधी के कलाकारों को भोपाल में आयोजित सांस्क्रतिक कार्यक्रम में बुलाने की भी घोषणा की थी, जिसके तहत आगामी 26 जनवरी तथा 15 अगस्त के दिन सीधी के कलाकारों को बुलाया जाएगा ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।