वाशिंगटन, अमेरिका ने दर्जनों कंपनियों पर बैन की घोषणा की है. वह ईरान के बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से खफा है. जिससे नाराज होकर उसने ईरान पर प्रतिबंध का ऐलान किया है. ईरान पर प्रतिबंध दबाव की रणनीति के अंतर्गत किया गया है. इसमें कई एजेंट्स, कंपनियों के साथ ही ईरान के लिए बलिस्टिक मिसाइल तकनीक खरीदने वाले लोग शामिल हैं.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पहले ही ईरान पर कड़े प्रतिबंध के संकेत दे चुके हैं.अब वह उन्हीं संकेतों की दिशा में काम कर रहे हैं.
मिसाइल टेक्नॉलजी से जुड़ी जिन कंपनियों को बैन किया गया है, उनमें लेबनान, चीन, अमीरात की कंपनियों शामिल हैं. उनके अमेरिकी नागरिकों के साथ व्यवसाय करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इधर,ट्रंप की नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर माइकल फ्लीन ने कहा था कि सरकार ने रविवार को हुए मिसाइल टेस्ट और यमन में शिर्ते विद्रोहियों को समर्थन देने पर ईरान को नोटिस पर रखा है.जबकि ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ईरान आग से खेल रहा है- वह बराक ओबामा की मेहरबानियों का अहसानमंद नहीं है. लेकिन मुझे ऐसा न समझा जाए.