J & K में 2017 में अब तक 200 आंतकियों का खात्मा, गुरुवार को किए 5 ढेर

श्रीनगर,जम्मू कश्मीर में गुरुवार को सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के जवानों ने बडगाम में चार आतंकियों को मार गिराया,वहीं सोपोर में भी एक आतंकी मारा गया। सूना के सूत्रों की माने तो बडगाम में ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना से वर्ष 2017 में अभी तक जम्मू और कश्मीर में 200 आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने एक बड़े हमले की साजिश रच रहे आतंकियों के एक गुट को गुरुवार की सुबह जिला बडगाम के फुटलीपोरा, पखरपोरा में मुठभेड़ में उलझा लिया। आतंकियों के बच निकलने के सभी रास्तों को सुरक्षाबलों ने बंद कर दिया है और दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई।
सूत्रों की माने तो हालांकि घेराबंदी में फंसे आतंकियों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इनकी तादाद तीन से चार हो सकती है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह सभी आतंकी जैश व लश्कर से ही संबधित हैं और इनमें दो विदेशी है जबकि एक स्थानीय आतंकी जिला पुलवामा के ठोकरपोरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मुठभेड़ गुरुवार की सुबह करीब सात बजे उस समय शुरु हुई, जब गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरु किया। अस्सदुल्ला नामक स्थानीय ग्रामीण के मकान के पास जैस ही जवान पहुंचे, मकान के भीतर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि फुटलीपोरा,जिला बडगाम के चरार-ए-शरीफ कस्बे के पास ही है। इस इलाके में बीते दो माह से जैश ए मोहम्मद और लश्कर के विदेशी आतंकियों की गतिविधियां लगातार देखी जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *