अहमदाबाद,गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक हैं। राजनीतिक दल एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। भाषणों, सोशल मीडिया, पोस्टरों के जरिए नेता एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हाल ही में रोड शो निकाला, जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ स्कूटी-बाइक पर निकले। लेकिन इस दौरान खुद विजय रूपाणी और उनके समर्थकों ने नियमों को ताक पर रख दिया। रोड शो के दौरान किसी ने भी हेलमेट या सुरक्षा की कोई चीज नहीं पहनी हुई थी। रूपाणी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी लगातार दौड़ रहे थे। रूपाणी के रोड शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सवाल उठता है कि नेता, मंत्री प्रचार के दौरान बिजी हैं, वोट मांग रहे हैं, वह तो ठीक है। लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना क्या सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं है। अगर राज्य के मुख्यमंत्री ही अपने समर्थकों के साथ ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं, तो आम लोगों में क्या संदेश जाएगा।
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरेंद्रनगर से नरेश संगीतम से बात कर रहे हैं। बातचीत में विजय रूपाणी कह रहे हैं कि मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूं। मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, जिन्होंने बताया कि पांच फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया। इस दौरान रूपाणी नरेश संगीतम से पूछते हैं कि क्या सुरेंद्र नगर के जैन बीजेपी को वोट देंगे। बता दें कि गुजरात में प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टियों के लिए वोट मांग रहे हैं। राज्य में 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।