कटनी,विजयराघवगढ़ के राजा सरयूप्रसाद शासकीय अस्पताल के वर्ष 2008 में उद्घाटन के दौरान हुए विवाद को लेकर चल रहे प्रकरण में न्यायालय ने प्रदेश शासन के राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक सहित 18 लोगों को मंगलवार को दोषमुक्त कर दिया। पूर्व केबिनेट मंत्री सत्येंद्र पाठक, राज्यमंत्री संजय पाठक सहित अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के जो आरोप लगाए गए थे, अभियोजन पक्ष कोर्ट में उन आरोपों को साबित नही कर पाया। ज्ञातव्य हो कि जब संजय पाठक कांग्रेस में थे। तब अस्पताल भवन का उद्घाटन करने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अजय विशनोई विजयराघवगढ़ पहुंचे थे। क्षेत्र के लोगों ने आधे अधूरे अस्पताल का लोकार्पण करने का विरोध किया था। इस दौरान हुए विवाद के बाद पुलिस ने पाठक सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज किये थे। यह मामला तब से न्यायालय में चल रहा था। इसमें कई लोगों के बयान भी हुए थे। राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक की ओर से अधिवक्ता नूर मोहम्मद सिद्दीकी ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष ने जो आरोप लगाए थे उन आरोपों को वे साबित नही कर पाए। माननीय न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला देते हुए राज्यमंत्री संजय पाठक सहित सभी 18 लोगों को दोषमुक्त कर दिया।