पीएम मोदी ने राहुल गांधी को मंदिर जाना सिखा दिया : शंकर सिंह वाघेला

अहमदाबाद, जन विकल्प मोर्चा के संयोजक और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला ने आज राहुल गांधी की मंदिर यात्रा का श्रेय़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया| उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी को मंदिर मंदिर चक्कर काटने को मजबूर कर दिया है| गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीते दिन सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने 22 साल में अच्छे अच्छे को मंदिर जाना सिखा दिया है|
वाघेला ने कहा कि मंदिर जाना बुरी बात नहीं है, सभी को जाना चाहिए| लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए मंदिर जाना उचित नहीं है| चुनाव निकट आते ही राहुल गांधी मंदिरों में जा रहे हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है| पीएम मोदी ने कांग्रेस को माइनोरिटी बना दिया है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास केवल एक ही ऑफिशियल सपोर्ट मुस्लिम समुदाय का था और कांग्रेस को उसका साथ कभी छोड़ना नहीं चाहिए थे| अपने पारंपरिक परिधान में रहनेवाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से परहेज करना ठीक नहीं है| कांग्रेस को इसे छिपाने की जरूरत नहीं है| उन्होंने कहा कि मंदिर जाओ, मस्जिद जाओ, लेकिन वोट बटोरने के लिए सोफ्ट हिन्दुत्व काम नहीं आएगा| हंस की चाल चलने से कौव्वा न तो कौव्वा रहेगा और न ही हंस| ऐसी ही हालत कांग्रेस की होगी| शंकरसिंह वाघेला का यह वीडियो भाजपा के आईटी सेल द्वारा ट्वीटर पर भी पोस्ट किया गया है| गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 5 दफा सूबे का दौरा कर चुके हैं और अपनी चुनावी यात्रा के दौरान राज्य के कई मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं| इसे लेकर भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर लगातार कटाक्ष किए जा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *