मंत्री के भाई अमित मिश्रा की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर मंत्री चिटनीस की गाड़ी को भोपाल लेकर निकला और आज तक घर नहीं लौटा परिवार बैठा धरने पर

बुरहानपुर, योगेश पाटिल पिता उखा प्रदेश की कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस के अनुज अमित मिश्रा का ड्रायवर होकर मंत्री के वाहन पर भी डयूटी करता था कोई 28 माह पूर्व घर से मंत्री को भोपाल ले जाने का कहकर निकला लेकिन घर नही लौटा। इस पर पिता और पत्नि अर्चना योगेश पाटिल के द्वारा शाहपुर थाने में रिर्पेाट दर्ज कराई गई लेकिन मामला हाई प्रोफाईल होने से कोई सुनवाई नही हुई जिस के चलते योगेश का परिवार रोड पर उतर का न्याय मांगने को मजबूर है, परिवार के द्वारा अनेक बार अधिकारीयों के दफतरों के चक्कर काटने पर भी हाथ खाली रहे, अब योगेश के पिता उखा पाटिल माता रम्बा बाई पत्नि अर्चना योगेश पाटिल और पुत्र भावेश मंगनवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने योगेश को ढूंढने और सीबीआई जांच की गोहार लगाई परंतु कलेक्टर की बेरूखी और बडबोलेपन से नाराज परिवार जन गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर धरने पर बैठ गए धरने पर बैठे उखा पाटिल और पत्नि अर्चना पाटिल ने ईएमएस समाचार ऐजेंसी को जानकारी देते हुए बताया की प्रशासन मंत्री के दबाव में दोषीयों पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है, उन्होने मांग की के इस मामले की जांच सीबीआई से कराईजाऐ वहीं उन्होने यह शंका भी जताई के मंत्री अर्चना चिटनीस उनके अनुज अमित मिश्रा और बलराज नावानी ने उनके पुत्र को कही गायब कर दिया या उसकी हत्या करा दी। मामला हाईप्रोफाईल होने से इस मामले की दोबारा जांच एसडीओपी नेपानगर को सौपी गई है, परंतु वह भी अभी तक पूरी नही हुई है, इस कारण सीबीआई से जांच कराई जाऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *