मुंबई,कांग्रेस के पूर्व नेता नारायण राणे ने दावा किया कि अगर उन्हें सात दिसंबर को होने वाले वाले विधान परिषद का चुनाव लड़ने का मौका मिलता तो वह 12-14 मत से जीत जाते। राणे ने दावा किया कि शिवसेना के कड़े विरोध के बावजूद उन्हें अधिकतम वोट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से ही मिलता। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से वरसा में मुलाकात की। भेंट के दौरान उन्होंने मुझे भाजपा की तरफ रहने को कहा और मैं सहमत हो गया और मैंने (विधान परिषद) चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। इसके बाद प्रसाद लाड को अवसर दिया गया और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने अपनी महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष प्रसाद लाड को सात दिसंबर को होने वाले विधानपरिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।