बीजिंग, अमेरिका के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप की नातिन अराबेला कुशनर द्वारा चीनियों के नए साल के मौके पर जिसे वे लोग चंद्र वर्ष कहते हैं. बधाई स्वरूप गाया एक वीडियों चीनी वेबसाइट्स पर खासा धूम मचा रहा है,जिसमें एक चीनी कठपुतली के संग वह चीनी ड्ेगन हाथ में लेकर बधाई गीत गा रही हैं. हालांकि ये बात अलग है कि उनके नाना की ओर से चीनियों को कोई बधाई संदेश नहीं भेजा गया है.
इस वीडियो को ट्रंप की बेटी इवांका द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें वह पारंपरिक चीनी कठपुतली के साथ खेलते हुए नववर्ष की बधाई दे रही हैं. गौरतलब है कि अराबेला कुशनर अभी पांच साल की ही है.
वीडियो बुधवार को तब बनाया गया जब इवांका और अराबेला वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में गयीं थी. चीनी अखबार ने बताया कि ट्रंप की बेटी और उनकी नातिन देश भर में प्रशंसा हो रही है वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का कोई शुभकामना संदेश नहीं मिलने से इस बात पर चीन की मीडिया और लोगों के बीच बहस चल रही है. ट्रंप चीन के कारोबार के तरीकों और दूसरे मुद्दों पर उसकी आलोचना करते रहे है.