अलवर, दो दिन पहले अलवर के भिवाडी में मृत मिले बच्चों की हत्या किसी और ने नहीं उनको जन्म देने वाली मां ने ही की थी उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वे उसके और प्रेमी के निकाह में रोडा बन रहे थे। यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी मां को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई मुनफिदा का गांव मेंरहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है दोनो काफी समय से निकाह करने की तैयारी कर रहे है लेकिन उनके निकाय में दोनो बच्चें रोडा बने हुए थे उन्हें रास्ते से हटाने के लिए मुनाफिदा ने षंडयंत्र रचा और दो दिन पहले 14 माह की बेटी हिबा और 4 साल के मोहम्मद सैब को स्नान कराने के बाद दोनो का गला घोंट दिया इसके बाद दोनो को कमरे में गददे पर लिटाकर घर से निकल गई। पति पहले ही खेपर पर काम करने चला गया था पडोसियों ने घर ख्ुाला व दोनो बच्चों को मृत देखा तो सन्न रह गए।पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मुनाफिदा ने पुलिस को बताया कि हत्या वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीधे प्रेमी के पास चली गई वहां जाकर उसने घटना की जानकारी दी और दोनो ने काफी समय साथ बिताया। उसके बाद वह घर आ गई जहां पुलिस को देख उसने रोने का नाटक किया उसने पुलिस व लोगों को बताया था कि वह तो बच्चों को स्नान करा कर कमरे में सुला गई थी जरूर कोई चुडैल दोनो को मार गई लोग तो झांसे में आ गए लेकिन पुलिस को शुरू से ही मुनाफिदा पर शक था। जब पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।