नई दिल्ली, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के मजाक का भुवनेश्वर कुमार ने करारा जवाब दिया है। शिखर ने शादी से पहले ही भुवी को ‘जोरू का गुलाम’ करार दिया। टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह भुवनेश्वर से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर शेयर किए एक विडियो में धवन ने कहा, ‘दोस्तों, हमारा एक शेर जोरू का गुलाम बन जाएगा। वह मेरे सामने बैठा हैं, उससे ही जानते हैं कि उसे शादी से पहले कैसा लग रहा है। इस पर भुवी ने कहा, ‘मुझे शादी को लेकर कुछ फीलिंग नहीं आ रही है। जो तैयारी शादी की है, घरवालों ने की है।’ इसके बाद उन्होंने शिखर की ही खिंचाई करते हुए कहा कि इन सीनियर्स के अनुभव से पता चला है कि शादी के बाद बहुत मजा आता है। शिखर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि तुम अभी से जोरू के गुलाम बने हुए हो तो आपका इस बारे में क्या कहना है। तब भुवी ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता, पता नहीं आपको ऐसा क्यों लगता है। मुझे लगता है इसे प्यार कहते हैं।’
भुवी आज अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर के साथ विवाह बंधन में बंध रहे हैं लेकिन शादी से पहले ही धवन ने शिखर की इस खिंचाई का भुवी ने भी शानदार जवाब दिया।