रायपुर, राज्य में पुलिस महानिदेशक डीजी के दो नये पदों को मंजूरी देने की तैयारी शुरु हो गई है। कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में दोनों पदों का प्रस्ताव रखा जायेगा। दोनों पदां का प्रस्ताव रखा जायेगा। दोनों पदों पर मंजूरी की मुहर लगने के संकेत हैं। राज्य में डीजी कैडर का एक पद 31 दिसंबर को एमडब्लू अंसारी के रिटायरमेंट के साथ ही खाली हो रहा है। इन पदों पर एडीजी संजय पिल्ले, आरके विज और मुकेश गुप्ता को पदोन्नत किया जाना है। इन तीनों में संजय पिल्ले सीनियर हैं। इस वजह से उनका प्रमोशन तय है। विज और गुप्ता भी पदोन्नत के पात्र हो जायेंगे। इस वजह से दो नये पद का प्रस्ताव लाया जा रहा है। 1982 बैच के आईपीएस अंसारी रिटायरमेंट के साथ ही आईपीएस लॉबी पिल्ले के बैचमेट एडीजी विज और गुप्ता के प्रमोशन के लिए सक्रिय हो गई है। हाल में 14 महीने पहले आईएएस अफसरों को मिली पदोन्नति के बाद आईपीएस लॉबी डीजी का पद बढ़ाने के लिए भी दबाव बना रही है। इसके लिए डीजी एएन उपाध्याय ने भी अपनी सहमति दे दी है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए डीजी के दो और पद मांगते हुए सरकार की संभावित दिक्कतों को दूर कर दिया है। आईपीएस के राज्य कैडर में स्वीकृत डीजी के दो पदों के विरुद्व चार अफसर कार्यरत हैं। इनमें उपाध्याय, गिरधारी नायक, डीएम अवस्थी और अंसारी शामिल हैं। अब विज और गुप्ता के प्रमोशन के बाद डीजी ट्रेनिंग का नया पद बनाने का प्रस्ताव है। इसकी स्वीकृति मिलते ही तीनों अफसरों, पिल्ले, विज और गुप्ता के लिए एक साथ डीपीसी कर सिफारिश कर दी जायेगी।