अनूपपुर,आदिवासी बहुल अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र के तितरीपोडी जमुना गांव में मोबाइल की बैटरी फट जाने से तीन बच्चे घायल हो गए. जिन्हें स्वास्थ्य केन्द्र परासी में भर्ती करने के बाद हालात गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय ले जाया गया. बच्च्चों के नाम प्रकाश,गणेश, तथा संदीप बताए जा रहे हैं. इनकी उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच है.
बच्चों ने खेल-खेल में मोबाइल की बैटरी तथा टार्च की बैटरी आपस में जोड दी जिससे दोनो बैटरी फट गई नतीजतन ये बडा हादसा हो गया इनमें से प्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है,उसके पेट की आंते बाहर आ गई. जिसे जबलपुर रेफर किश गया है.