गुरुग्राम, गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में धांधली और अवैध वसूली का मामला सामने आया है। एक सात साल की बच्ची के डेंगू के इलाज का बिल 18 लाख रुपये आया है। इसके बावजूद अस्पताल बच्ची को बचा नहीं पाया। बच्ची के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है। दिल्ली के द्वारका निवासी जयंत सिंह की सात वर्षीय बेटी आद्या सिंह को डेंगू हो गया था, जिसके चलते उसको रॉकलैंड में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उसे दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जयंत ने बताया कि फोर्टिस ने उनकी बच्ची के इलाज के लिए 18 लाख रुपये वसूले। इसमें 660 सिरिंज और 27 सौ ग्लव्स (दस्ताने) का बिल भी शामिल है। इसके बावजूद उनकी बेटी को बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में भर्ती रहने के 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई। ट्विटर पर अस्पताल के बिल की कॉपी के साथ पूरी घटना शेयर की गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपना ई-मेल शेयर करते हुए मामले से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स और रिपोर्ट मेल करने को कहा है। उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है। दूसरी तरफ फोर्टिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी सारी जानकारी देने के लिए कहा गया है।