नई दिल्ली,विमानन कंपनी इंडिगो ने कथित रूप से गुवाहाटी हवाईअड्डे पर महिला यात्री के साथ र्दुव्यवहार के लिए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।यह घटना वकील कष्णा शर्मा के साथ हुई थी। एक कर्मचारी ने उनके द्वारा खींची गई कुछ तस्वीरों को हटाने के लिए शर्मा के हाथ से मोबाइल फोन खींच लिया था। इंडिगो ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि उनकी शिकायत के आधार पर दो कर्मचारियों को जांच लंबित रहने तक निलंबित किया है। शर्मा ने कहा कि मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि इंडिगो ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की है। हालांकि, उन्होंने घटना पर कुछ और कहने से इनकार किया। इंडिगो ने कहा कि एयरलाइन इस बारे में यात्री के साथ संपर्क में है और इस घटना को लेकर खेद जता चुकी है।