मुंबई,इगर श्रॉफ जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में नजर आएंगे। वह आजकल फिल्म ‘बागी-2′ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी उनके साथ काम कर रही हैं। सिद्धार्थ की फिल्म के लिए तो टाइगर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। इस फिल्म में टाइगर श्राफ को रितिक रोशन के साथ काम करने का मौका मिला है। रितिक उनके आदर्श हैं और जब उनके साथ स्क्रीन शेयर की बात हो तो फिर टाइगर कहानी और पारिश्रमिक जैसी चीजों की परवाह नहीं करते।
टाइगर ने अपने एक इंटरव्यू में रितिक की तारीफ करते हुए कहा कि स्क्रीन शेयर करना यादगार अनुभव है। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने आनंद की फिल्म क्यों साइन की तो उन्होंने एक बार फिर रितिक का जिक्र कर दिया। टाइगर ने कहा मैंने तो फिल्म की कहानी पढ़ने या सुनने तक की जरूरत नहीं समझी। जैसे ही मुझे पता चला कि मैं अपने आइडल के साथ काम करने जा रहा हूं, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। मन ही मन मैं यही कह रहा था स्क्रिप्ट को छोड़ो यार। मैं बस काम करने के लिए तैयार हूं। मैं खुशी से उछल पड़ा था। यह मेरी खुशकिस्मती है कि मैं रितिक जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने जा रहा हूं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दूंगा क्योंकि रितिक हर छोटी से छोटी चीज पूरे परफेक्शन के साथ करते हैं। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना आसान नहीं है। रितिक के आसपास रहना ही मेरे लिए किसी जीत से कम नहीं है। मुझे पता है कि उनके साथ एक फ्रेम में खड़े होने के लिए भी मुझे दोगुनी मेहनत करनी होगी और मैंने इसके लिए खुद को पूरी तरह से तैयार भी कर लिया है।’