भोपाल,अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन रोटरी क्लब, भोपाल के तत्वावधान में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज अतंर्गत अमेरिका के शिकागो से आए प्रतिनिधि मण्डल ने विधान सभा भवन का अवलोकन कर विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह से सौजन्य भेंट की. प्रमुख सचिव ने शिकागो से आये अतिथियों को विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन प्रणाली एवं विधि निर्माण संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराया.
इस अवसर पर विधान सभा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. प्रतिनिधि मण्डल ने रोटरियन वेल्स जेम्स एंड्रयू, कॉल्सन मेरी मिलियन, डस्टिन विलियम टोड, डोरोथी अन, जोस्ट जार्ज, रो. लिंडसे नोबेल, तथा रोटरी क्लब शाहपुरा के प्रेसीडेंट सुनील निगम, रोटरी क्लब, कोलार के प्रेसीडेंट बी. बी. वत्स तथा वाइस प्रेंसीडेट जितेन्द्र जैन, ओम असनानी सम्मिलित थे.