मुंबई,फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह वरूण और आलिया की काफी इंतजार के बाद सिने परदे पर आ रही बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इन दोनों की जोडी बालीवुड में सुपरहिट मानी जाती है.ये दोनों अब फिर से परदे पर धमाल मचाने आ रहे हैं.फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 57 सेकंड का है.
किस किरदार में कौन
बद्रीनाथ की दुल्हनियां में वरुण बद्री और आलिया वैदाही की भूमिका में नजर आएंगी. जो ट्रेलर रिलीज किया गया है उसमें दोनों लड़ते-झगड़ते, प्यार करते कभी एक दूसरे मान मनोब्बल करते दिख रहे हैं. वरुण का अंदाज फिर वही कॉमेडी और रोमांटिक है,वे कहीं-कहीं दर्शकों को हंसाते हुए दिख रहे हैं. आलिया को उनके उसी मासूम और चुलबुले अंदाज में दिखाया गया है.
काबिलेगौर फिल्म का अधिकांश हिस्सा सिंगापुर में फिल्माया गया है. माना जा रहा था कि फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां की सीक्वल है. पर वरुण ने कहा था बद्रीनाथ की दुल्हनियां, हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां की सीक्वल नहीं बल्कि दोनों भिन्न कहानी पर बनी फिल्में है.