ओंकारेश्वर,तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में रविवार को लोगों की भारी भीड़ जुटी। घोड़ी पर हाथ में तलवार लेकर और साफा बांधकर दुल्हन की बारात निकली बाराती नाचते हुए दूल्हे के दरवाजे पर पहुंचे घोड़ी पर बैठी। दुल्हन को देखने के लिए भारी भीड़ पूरे रास्ते भर जुटी रही। एमटेक कर चुकी युवती प्रियंका दुल्हन के रुप में समाज की परंपराओं का निर्वहन करते हुए बारात लेकर रतलाम के दूल्हे राजा धनराज पिता कैलाश चौधरी से शादी करने आदिवासी धर्मशाला में पहुंची। यह बारात ओमकारेश्वर के निवासियों के लिए एक गर्व की तरह थी। दुल्हन को घोड़ी में बैठा देखकर हर कोई मोबाइल से फोटो खींचने और सेल्फी लेने की कोशिश करता देखा गया। दुल्हन की बारात को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ लग गई थी।