कटिहार,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। राकांपा महासचिव और कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने कहा भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए राकांपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने दावा किया गुजरात के लोग परिवर्तन चाहते हैं। राज्य के लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है।
निर्वाचन आयोग द्वारा गुजरात चुनाव की तिथि अलग से जारी किए जाने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव के पूर्व कुछ घोषणाएं करना चाहते थे इसीलिए आयोग ने चुनाव तिथियों की घोषणा में विलंब कर दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुट वाले जदयू को चुनाव चिह्न ‘तीर’ मिल जाने के बारे पूछे जाने पर तारिक ने कहा कि इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। जदयू शरद यादव की मेहनत का फल है। इस लिए ‘तीर’ चुनाव चिह्न पर पहला हक शरद यादव का बनता है।