अहमदाबाद, लंबी खींचतान और काफी उठापटक के बाद गुजरात से कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर आई हैं। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि पाटीदार आंदोलन समिति के कई नेता कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। एक ओर जहां कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है वहीं इस खबर ने भाजपा का सिर दर्द बढ़ा दिया है। हार्दिक पटेल से बातचीत के बाद ललित वसोया ने पाटीदार आंदोलन समिति के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है। ललित अब कांग्रेस टिकट पर धोराजी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि हार्दिक पटेल ने किन-किन शर्तों पर कांग्रेस को समर्थन का एलान किया है।
हार्दिक का ये औपचारिक ऐलान गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त माना जा रहा है। हालांकि ये ऐलान हार्दिक पटेल ने खुद सामने आकर नहीं किया है लेकिन पाटीदार आंदोलन समिति के संयोजक ललित वसोया ने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से चुनाव लड़ने की बात कही है। मतलब साफ है कि हार्दिक ने परोक्ष रूप से कांग्रेस का समर्थन कर दिया है। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होंगे. मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
अभी तक यह माना जा रहा था कि पाटीदारों से बात नहीं बनने की वजह से कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में देरी कर रही हैं, लेकिन अब जो संकेत मिल रहे हैं उससे साफ है कि अब कांग्रेस के लिए टिकट का एलान करना आसान हो गया है और कांग्रेस जल्द ऐलान कर देगी। ज्ञात हो कि गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। कांग्रेस ने अब तक अपने एक भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है, जबकि बीजेपी 182 में 106 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।