नई दिल्ली,दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले में गिरफ्तार 11वीं कक्षा के छात्र का नेट सर्फिंग रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे कि उसके विचारों का पता लगाया जा सके। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने आरोपी छात्र के घर से एक कंप्यूटर हार्ड डिस्क, एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य उपकरण बरामद किया है। इनके जरिए आरोपी छात्र के इंटरनेट सर्फिंग रिकॉर्ड से उसके विचारों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। सीबीआई के इस पूरे कवायद का उद्देश्य इस बात का पता लगाना है कि आखिर किसी वजह से आरोपी छात्र ने सिर्फ पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और परीक्षा टलवाने के लिए कक्षा दो के एक छात्र की हत्या जैसा कदम उठा लिया। सीबीआई ने आरोपी छात्र के घर की तलाशी 28 सितंबर को ली थी, लेकिन इस बात को गोपनीय रखा गया था जिससे कि इस मामले में अटकलबाजी न शुरू हो।
आरोपी छात्र के पिता ने कहा कि तलाशी के दौरान जांच एजेंसी ने यहां से एक हार्ड डिस्क, एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य उपकरण अपने साथ ले गई। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इस बात का जरा भी संकेत नहीं दिया था कि वह प्रद्युम्न की हत्या में उनके बेटे की भूमिका तलाश रही है। उन्होंने सीबीआई पर उनके बेटे को फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि जांच एजेंसी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि बस कंडक्टर अशोक कुमार हत्या के दौरान वाले नौ मिनट तक कहां था। उन्होंने सीबीआई पर उनके बेटे को प्रताड़ित करके गुनाह कुबूल करवाने का भी आरोप लगाया है। आरोपी छात्र के पिता ने कहा कि सीबीआई मुख्यालय में उनके बेटे से पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी ने उन्हें भी कमरे में दाखिल नहीं होने दिया था। उन्हें बाहर इंतजार करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की उम्र मात्र 16 साल है। वह सच्चाई का पता लगाने में सीबीआई की मदद कर रहा था, लेकिन अब उसे ही आरोपी बना दिया है। सीबीआई ने इन सारे आरोपों को निराधार करार दिया है।