पहिये में आग के साथ दौड़ रही थी लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस, समय रहते पाया काबू

बस्सी, जयपुर के पास झर से गुजर रही लखनऊ जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये में बुधवार को आग लग गई। कर्मचारियों की सजगता से समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया। झर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक जे पी मीना ने एस4 कोच के व्हील में धुआं देखा। उन्होंने इसकी सूचना बस्सी स्टेशन अधीक्षक गोरधन मीना को दी। बस्सी में कर्मचारी पॉइंट्समैन इंद्र सिंह, नवीन कुमार सेन व मूलचंद ने ट्रेन रुकवाकर जांच की। इस दौरान उन्हें रेल के एस4 कोच के व्हील में से आग की लपटें व धुआं दिखाई दिया। आग का पता चलते ही मूलचंद बस्सी स्टेशन से फायर एक्स लेकर रवाना हुआ और आग बुझा दी। इस बीच लखनऊ जयपुर एक्सप्रेस को ब्रेक बॉयलर में आग लग जाने से 15 मिनिट तक बस्सी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। कर्मचारियों की सजगता ने बड़ा हादसा टाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *