डोनाल्ड ट्रंप से मिले मोदी, आतंकवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया

मनीला, फिलीपींस की राजधानी मनीला में आसियान सम्मेलन के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई। पीएम मोदी ने ट्रंप से मुलाकात के बाद कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी पुराने और मजबूत हैं। दोनों देश एशिया, मानवता तथा आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर साथ काम करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पांच महीने में ये तीसरी मुलाकात रही। बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत तेजी से गहरे हो रहे हैं। हम एशिया के भविष्य के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए मिलजुल कर काम कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मनीला से लगे मशहूर इंटरनेशनल राइस रिसर्च इन्स्टीट्यूट का दौरा किया। इसका एक दक्षिण एशियाई केंद्र जल्द ही वाराणसी में खुलने वाला है। यहां चावल की एक प्रयोगशाला का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन भी किया। यहां इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष के साथ धान के खेतों में प्रधानमंत्री मोदी बेलचा चलाते भी दिखे। आसियान में पीएम ने भारत के अहम आर्थिक कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के मुकाबले इस साल विदेशी निवेश 67% तक बढ़ गया है और पिछले साढ़े तीन साल में अर्थव्यवस्था में सुधार के बड़े कदमों की जानकारी सिलसिलेवार तरीके से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और बिजनेस लीडर्स के सामने रखा।
प्रधानमंत्री ने मनीला के महावीर फिलीपीन फाउंडेशन का भी दौरा किया। फाउंडेशन मनीला में स्थानीय दिव्यांग (अपंग) लोगों को प्रोस्थेटिक अंग मुहैया करवाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *