प्रवर्तन निदेशालय ने लालूपुत्र से 9 घंटे पूछताछ की

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से होटल टेंडर घोटाले के मामले में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। दिनभर चली पूछताछ में तेजस्वी से 100 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए।
तेजस्वी से यह पूछताछ 2006 में आईआरसीटीसी होटल के रखरखाव अनुबंध मामले की जांच के संबंध में की गई। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि यह पूछताछ एजेंसी कार्यालय पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जहां उनका बयान भी दर्ज किया गया। यह दूसरी बार है, जब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी से पूछताछ की है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय तेजस्वी से 10 अक्टूबर को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी ।
बता दें कि तेजस्वी यादव इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से चार बार समन जारी होने के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय तेजस्वी, उनके पिता लालू प्रसाद यादव और उनके अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) मामले में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *