सूरत,भारत में टेलिकोम क्षेत्र में क्रांति लानेवाले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सेम पित्रोदा आगामी सप्ताह सुरत का दौरा करेंगे. सेम व्यापारियों के साथ बैठक कर पत्रकार परिषद को सम्बोधित करेंगे.गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचार के लिए एक के बाद एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है.
जिसके चलते राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. अब तक कांग्रेस को कमजोर समझने वाले भाजपा नेता भी कांग्रेस की स्ट्रेटजी को देखकर चौंक गए है. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ही सप्ताह में दो दिन सुरत का दौरा करने से गुजरात की राजनीति में सुरत केन्द्र बिंदु बन चुका है. राहुल गांधी दिन भर सामान्य लोगों से मिले और शाम को व्यापारियों से संवाद किया. राहुल के दौरे के बाद अब कांग्रेस सुरत में टेलिकोम क्षेत्र में क्रांति लानेवाले साम पित्रोडा को चुनावी मैदान में उतार रही है. सेम पित्रोडा का टेलिकोम क्षेत्र में दिया गया योगदान कोई नकार नहीं सकता इसीलिए कांग्रेस अब स्वच्छ छवि वाले नेताओं को चुनाव मैदान में उतार रही है. सेम पित्रोडा 13 नवम्बर को सुरत आएंगे और विभिन्न उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही एनजीओ के प्रतिनिधिओं से भी मुलाकात करेंगे. शाम को सेम पित्रोडा पत्रकार परिषद को सम्बोधित करेंगे. राज्यसभा चुनाव के समय अहमद पटेल को जीत दिलाने में सक्रिय भूमिका निभानेवाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल भी 14 नवम्बर को सूरत आएंगे. कांग्रेस के एक के बाद एक राष्ट्रीय नेताओं के दौरे से गुजरात में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है.