पांच दिन में ‘इत्तेफाक’ ने कमाए मात्र 19 करोड़

मुंबई,मर्डर मिस्ट्री बेस्ड सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर ‘इत्तेफाक’ पिछले वीक ही रिलीज़ हुई है। फिल्म ने अब तक करीब 19 करोड़ की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब चार करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 35-40 फीसदी का ग्रोथ नज़र आया और फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को इस कमाई में तेजी नजर आई और फिल्म छह करोड़ के आंकड़े को छू गई। कुल मिलाकर पहले वीक में फिल्म की कमाई करीब 15 करोड़ रही। वीक डेज़ में कमाई की बात करें तो सोमवार को जहां मुश्किल से दो करोड़ का बिज़नस कर पाई यह फिल्म, वहीं मंगलवार को कांटा एक करोड़ 75 लाख पर अटक गया। इस तरह अब तक की कमाई कुल मिलाकर 18.80 करोड़ रुपए तक हो पाई है। इस वीक रिलीज़ हुई ‘इत्तेफाक’ साल 1969 में इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है, जिसमें राजेश खन्ना और नंदा लीड रोल में थे। नई ‘इत्तेफाक’ में जहां राजेश खन्ना के रोल में सिद्धार्थ हैं, वहीं नंदा की भूमिका में सोनाक्षी हैं। इस फिल्म में अक्षय ने गजब की ऐक्टिंग की है और वह इंस्पेक्टर देव के रोल में खूब जमे हैं। अक्षय खन्ना की शानदार ऐक्टिंग और यंग डायरेक्टर अभय की कहानी पर पकड़ ही इस फिल्म की यूएसपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *