मुंबई,कई ऐक्टर और ऐक्ट्रेस एक-दूसरे से शादी करने से पहले कई फिल्मों में साथ काम करते हैं और उनकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं। हालांकि शादी के बाद कम ही ऐक्टर्स एक साथ काम करते हैं। आपको शायद ही ऐसी कोई बॉलिवुड की जोड़ी याद होगी, जिसने शादी करने के बाद एक साथ फिल्मों में काम किया हो। अजय देवगन और काजोल की जोड़ी भी ऐसी ही है। अजय देवगन और काजोल ने किसी भी प्रोजेक्ट में एक साथ काम नहीं किया है। अब अजय ने काजोल के साथ एक फिल्म में काम करने से मना भी कर दिया था। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अजय को काफी समय के बाद ‘गोलमाल अगेन’ के रूप में एक हिट फिल्म मिली है और यह इस साल बॉलिवुड की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। वह कोई भी अलग तरह की फिल्म करने से पहले कुछ हिट मसाला फिल्में करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने काजोल के लीड रोल वाली इस फिल्म को ठुकरा दिया। इससे पहले शादी के बाद काजोल और अजय ने एक साथ ‘यू, मी और हम’, ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ और ‘राजू चाचा’ जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन यह सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं। पिछली फिल्मों के बुरे प्रदर्शन के कारण भी शायद अजय ने काजोल के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया है।