भोपाल गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पर बवाल दो बार हुआ परीक्षण लापरवाही कर पहली रपट में बताया सहमति से बने संबंध,दूसरी में हुई गैंगरेप की पुष्टि,डॉक्टर को नोटिस

भोपाल, भोपाल गैंगरेप मामले में एक नया खुलासा हुआ है। अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लिखवाने के लिए जहां पीड़ित छात्रा को दर-दर भटकना पड़ा, वहीं मेडिकल में बड़ी गड़बड़ी कर आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई है। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो दोबारा मेडिकल कराया गया। जिसमे गैंगरेप की पुष्टि की गई है। दरअसल, सुल्तानिया अस्पताल में छात्रा की मेडिकल जांच की गई। जिसमे डॉक्टर खुशबू ने अपनी रिपोर्ट में गैंगरेप को आपसी सहमति से संबंध बनना बताया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी प्रशासन मौन रहा। मामला तूल पकड़ने के बाद दुबारा मेडिकल जांच कराई गई। दूसरी जांच डॉक्टर श्रेया ने की ओर अपनी रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि की ओर चार आरोपियों द्वारा छह बार बलात्कार करने की पुष्टि की है। अगर पहली रिपोर्ट ही न्यायालय में पेश की जाती तो आरोपी बच निकलते।
अब लापरवाही बरतने वाले डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की बात की जा रही है। वहीं सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक डा.किरन पीपरे ने कहा कि घटना में रिपोर्ट में शब्दावली के लेखन में भूल हुई है। जिसकी जांच कराई जा रही है। दूसरी ओर गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में बरती गई गंभीर लापरवाही को लेकर प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कमिश्वर अजात शत्रु श्रीवास्तव ने मेडिकल कर रिपोर्ट तैयार करने वाली जूनियर डाक्टर खुशबू गजभिये समेत दो अन्य डाक्टरों को शोकाज नोटिस जारी कर इतनी गंभीर लापरवाही बरते जाने पर जवाब मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके पूरा होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *