नई दिल्ली. मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में नजरबंद किए जाने के बाद से अपनी गिरफ्तारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्ंप के बीच के दोस्ताना संबंधों को जिम्मेदार बता रहा है.
इधर,उसके नजरबंद होने की खबरों के बीच भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने उसके मामले में सोमवार को जो आदेश दिया है,वैसी कवायद वह पहले भी कर चुका है,पर उसका नतीजा सिफर रहा. भारत सीमा पार से आतंकवाद फैला रहे संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई और सबूत मांगता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हाफिज सईद और चार अन्य को एहतियात के तौर पर हिरासत में रखा गया है. ये बात जानकारी में आई है. इसके अलावा जमात-उद-दावा और इसके चैरिटी संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को वॉच लिस्ट में डालने की बात भी सामने आई है.उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रेजॉलूशन 1267 के प्रावधानों के तहत जो शख्स आतंकवादियों के तौर पर जाने जाते हैं, उन्हें भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए.